यस बैंक: दिसंबर तिमाही का मुनाफा 25% बढ़ा

निजी बैंक यस बैंक ने इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 675.74 करोड़ रुपए के शुद्ध मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 25.06% अधिक है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 540.29 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 17.49% बढ़कर 3,508.47 करोड़ रुपए से 4,122.12 करोड़ रुपए हो गई।

बैंक के लिए एनपीए बढ़ना चिंता का विषय है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.42% जो कि इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बढ़कर 0.66% पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक का नेट एनपीए 0.1% के मुकाबले 0.22% दर्ज किया गया। एनपीए बढ़ने का असर बैंक की प्रोविजनिंग पर दिखी। बैंक ने फंसे हुए कर्ज के लिए प्रोविजनिंग पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मुकाबले इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में करीब दुगुना करते हुए 69.86 करोड़ रुपए से 147.94 करोड़ रुपए कर दी। लेकिन, बैंक के एमडी और सीईओ राणा कपूर ने नतीजे को शानदार बताया है।

इस दौरान बैंक का इंटरेस्ट इनकम 13.60%  बढ़कर 2971.66 करोड़ रुपए से 3376.05 करोड़ रुपए और नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.2% के मुकाबले 3.4% पर पहुंच गया।

((टाइटन: दिसंबर तिमाही का मुनाफा 18% बढ़ा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/18_29.html

Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं