इंडिगो: दिसंबर तिमाही का मुनाफा 24% बढ़ा

इंडिगो ने इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मुनाफे में पैसेंजर ट्रैफिक में जोरदार बढ़ोतरी और लागत में कटौती के दम पर सालाना आधार पर 24% बढ़ोतरी दर्ज की है।

पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 531.5 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था जो कि इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बढ़कर 657.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। शेयर बाजार पर नवंबर में लिस्ट होने के बाद कंपनी ने अपने पहले वित्तीय नतीजे की घोषणा की है।


इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 12% बढ़कर 3,938.79 करोड़ रुपए से 4,407.49 करोड़ रुपए हो गया।

((हिन्दुस्तान जिंक: दिसंबर तिमाही का मुनाफा 24% गिरा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/24_21.html

कोई टिप्पणी नहीं