टीमलीज: 2 फरवरी को खुलेगा IPO, प्राइस बैंड 785-850 रु./शेयर

कर्मचारी मुहैया कराने वाली कंपनी टीमलीज सर्विसेस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 2 फरवरी को खुलेगा और फरवरी तक इसमें निवेश किया जा सकेगा। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 785-850 रुपए प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 423 करोड़ रुपए जुटाएगी।

कंपनी के मौजूदा निवेशकों में गाजा कैपिटल, इंडिया एडवांटेज, HR  ऑफशोरिंग वेंचर्स और GPE (इंडिया) शामिल है।

कंपनी आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल अधिग्रहण, मौजूदा आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने, कार्यशील पूंजी जरूरतों और दूसरे कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

कंपनी ने पिछले साल सितंबर में मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आईपीओ के लिए अर्जी दी थी। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी की स्थापना 2002 में चार दफ्तर, 20 ग्राहक और 40 कर्मचारियों के साथ हुई थी। फिलहाल कंपनी के 8 क्षेत्रीय कार्यालय हैं और 1200 कर्मचारी हैं।

((IPO में कैसे निवेश करें
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/ipo_15.html

((सेबी ने दी 5 आईपीओ की मंजूरी
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/5_25.html

((एक से अधिक डीमैट अकाउंट आप खोल सकते हैं
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_56.html

Follow Me on: 

Twitter       Facebook    Google+   Linkedin

कोई टिप्पणी नहीं