आज WPI, CPI महंगाई के आंकड़ों पर नजर

आज इस साल नवंबर महीने के WPI, CPI महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे। इससे पहले शुक्रवार को IIP आंकड़ों ने उद्योगों की रफ्तार में जबरदस्त रफ्तार के संकेत दिए हैं।

बात अगर अक्टूबर की करें, तो अक्टूबर में लगातार 12 वें महीने थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित महंगाई दर गिरकर (-)3.8% रही, जबकि सितंबर में (-)4.54% थी। पिछले साल अक्टूबर में थोक महंगाई दर 1.66% थी।

((अक्टूबर में WPI महंगाई लगातार 12 वें महीने घटी  
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/wpi-12.html

वहीं बात अगर इस साल अक्टूबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित महंगाई दर यानी खुदरा महंगाई दर (CPI) सितंबर के मुकाबले बढ़ी है। दाल के आसमान छूते दाम की वजह से अक्टूबर में खुदरा महंगाई बढ़कर 5.00% हो गई है। सितंबर में खुदरा महंगाई 4.41% थी। जबकि अगस्त में ये 3.66% (संशोधित 3.74%) थी। रिजर्व बैंक ने अगले साल जनवरी तक खुदरा महंगाई दर 6 % के नीचे रखने का लक्ष्य रखा है।
इस दौरान खुदरा खाद्य महंगाई दर 5.25% पर पहुंच गई जबकि सितंबर में खुदरा खाद्य महंगाई दर 3.88% थी और अगस्त में ये 2.20% की दर से बढ़ी थी।

((अक्टूबर CPI महंगाई दर बढ़कर 5.00% हुई 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/cpi-500.html

कोई टिप्पणी नहीं