सितंबर तिमाही में कुछ शहरों में घरों के दाम बढ़े: RBI

इस साल सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर देश के कई शहरों में घरों के दाम बढ़े हैं। रिजर्व बैंक ने ताजा रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। दिल्ली में घरों के दाम सबसे ज्यादा 21.9% बढ़े हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2015-16 की पहली छमाही के लिए अखिल भारत और दस प्रमुख शहरों, मुंबई, दिल्‍ली, चेन्‍नै, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर और कोच्चि, के लिए तिमाही आवास मूल्‍य सूचकांक (एचपीआई) जारी किया।
आवास मूल्‍य सूचकांक (एचपीआई) के खास अंश:

मुख्‍य रूप से दिल्‍ली, अहमदाबाद और चेन्‍नै के एचपीआई में होने के कारण एचपीआई- अखिल भारत
(आधार 2010:11=100) 2015-16 की पहली तिमाही में दर्ज 215.3 के स्‍तर से बढ़कर 2015-16 की दूसरी तिमाही में 219.5 पर पहुंच गया। जहां तक कोलकाता, कोच्चि और बेंगलुरु के एचपीआई का मामला है
2015-16 की दूसरी तिमाही में पिछली तिमाही के स्‍तर की तुलना में गिरावट दर्ज हुई।

मुख्‍य रूप से कोलकाता, जयपुर और लखनऊ की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर में कमी आने की वजह से 2015-16 की
दूसरी तिमाही (2015-16 की पहली तिमाही में 14.5% और 2014-15 की चौथी तिमाही में 17.5% में एचपीआई-अखिल भारत की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर और गिरावट दर्ज करते हुए 13.7 % पर पहुंच गई।

जहां तक 2015-16 की दूसरी तिमाही में एचपीआई की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर का मामला है दिल्‍ली (21.9 %) ने सर्वाधिक वृद्धि हासिल की; वहीं कोच्चि (-7.2%) ने सबसे कम वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि हासिल की।

इसी प्रकार, जहां तक (तिमाही-दर-तिमाही), कानपुर के एचपीआई ने सबसे अधिक वृद्धि (15-16 की दूसरी तिमाही में 110.4, 15-16 की पहली तिमाही में दर्ज स्‍तर से 5.51% की बढ़ोतरी) हासिल की, वहीं कोलकाता
के एचपीआई में अधिकतम गिरावट दर्ज हुई (2015-16 की दूसरी तिमाही में 224.1, पिछली तिमाही के स्‍तर
की तुलना में -3.13% की गिरावट)।

कोई टिप्पणी नहीं