GST लागू होने पर आम लोगों को होने वाला फायदा


GST:Goods & Services Tax:वस्तु और सेवा कर
-सामान या सर्विस खरीदने पर ग्राहकों पर लगाया जाने वाला कर
- अप्रैल 2016 से इसे लागू करने की तैयारी
-अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में सबसे बड़ा सुधार
-GST लागू होने पर
-देश में हर सामान और हर सेवा पर सिर्फ एक टैक्स लगेगा
-वैट, एक्साइज और सर्विस टैक्स की जगह एक ही टैक्स लगेगा
-केंद्र को मिलने वाली एक्साइज ड्यूटी, सर्विस टैक्स खत्म हो जाएंगे
-राज्यों को मिलने वाला वैट, मनोरंजन कर, लक्जरी टैक्स,
लॉटरी टैक्स, एंट्री टैक्स, चुंगी वगैरह भी खत्म हो जाएगी
-कुछ साल तक पेट्रोल, डीजल, केरोसीन, रसोई गैस पर
अलग-अलग राज्यों लगने वाले टैक्स जारी रहेंगे

GST से फायदा
-अभी सामान खरीदते वक्त उस पर
30-35% टैक्स के रूप में चुकाते हैं।
GST लागू होने के बाद टैक्स घटकर
27 % तक रहने की उम्मीद
-GST लागू होने पर कंपनियों का
झंझट और खर्च कम होगा
-कारोबारियों को सामान एक जगह से
दूसरी जगह ले जाने में कोई दिक्कत
नहीं होगी
-सामान बनाने की लागत घटेगी


- देश की ग्रोथ में तेजी आएगी

कोई टिप्पणी नहीं