ग्रीनटच प्रोजेक्ट्स निवेशकों को पैसे वापस करे: सेबी

अगर आपने ग्रीनटच प्रोजेक्ट्स में पैसा लगाया है, आपके लिए जरूरी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इस प्रोजेक्ट और उसके चार डायरेक्टरों को निवेशकों का पैसे वापस करने का आदेश दिया है। उनको पैसा 15 % सालाना ब्याज के साथ लौटाना होगा। सेबी ने कहा है कि उनलोगों ने गैर-कानूनी तरीके से सिक्योरिटीज जारी कर पैसे जुटाए हैं।

सेबी ने साथ ही उनको सिक्योरिटीज मार्केट में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। ये प्रतिबंध उनके द्वारा पूरे पैसे लौटाने की तारीख से चार साल पूरे होने तक लागू रहेंगे।

सेबी के मुताबिक, पब्लिक इश्यू नियमों का उल्लंघन कर ग्रीनटच प्रोजेक्ट्स और उसके डायरेक्टरों ने 20,549 लोगों से 56 करोड़ रुपए जुटाए। हालांकि कंपनी का दावा है कि उसने पहले ही 12.24 करोड़ रुपए निवेशकों को वापस लौटा दिए हैं। श्याम सुंदर डे, स्नेहाशीष सरकार, सुजॉय सिन्हा और सुमन सरकार ग्रीनटच प्रोजेक्ट्स के
डायरेक्टर हैं।

((पोंजी स्कीम्स की मायावी दुनिया में कैसे फंसते हैं लोग
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_24.html

((इन कंपनियों में पैसे मत लगाइगा, वरना डूबना तय है , क्योंकि 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/blog-post.html

कोई टिप्पणी नहीं