इक्विटी म्युचुअल फंड है रिटेल निवेशकों की पसंद

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इक्विटी म्युचुअल फंड को लेकर रिटेल निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसका अंदाजा इस साल की नवंबर अवधि तक के दौरान मार्च में खत्म हुई अवधि के मुकाबले इस फंड के खातों (फोलियो) की संख्या में आई बढ़ोतरी से लगाया जा सकता है।

मार्केट रेगुलेटर सेबी के मुताबिक, सालाना आधार पर इस साल नवंबर में खत्म हुई अवधि के दौरान करीब 27 लाख नए म्युचुअल फंड खाता खुले हैं। जबकि, पिछले वित्त वर्ष में केवल 25 लाख ही नए खाते खुले थे। हालांकि, एक निवेशक के कई खाते हो सकते हैं।

मार्केट रेगुलेटर सेबी के मुताबिक, इस साल मार्च के आखिर तक 31,691,619 खाता खुले थे, जो कि नवंबर आखिर तक बढ़कर 34,367,673 खाता हो गया। यानी कुल 26.76 लाख खाते की बढ़ोतरी। करीब चार साल से अधिक समय के बाद पिछले साल अप्रैल में पहली बार इक्विटी म्युचुअल फंड खातों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

2014-2015 से पहले मार्च 2009 के बाद लगातार इक्विटी म्युचुअल फंड खाते बंद किए जा रहे थे। मार्च
2009 के बाद करीब डेढ़ करोड़ ऐसे खाते बंद किया जा चुके थे।

((म्युचुअल फंड के बारे में beyourmoneymanager पर जानकारी 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/beyourmoneymanager_74.html

कोई टिप्पणी नहीं