मंगलवार को डाओ जोंस 168 अंक उछला, जर्मनी का डैक्स 121 अंक फिसला

मंगलवार अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी हुई, जबकि यूरोपीय मार्केट मिले-जुले रुझान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते दुनिया भर के निवेशकों की नजर अमेरिका में नवंबर की जॉब रिपोर्ट, ECB और ओपेक की बैठक, फेड चेयरमैन जैनेट येलेन के बयान जैसे महत्वपूर्ण घटनाओं पर है।

अमेरिका के डाओ जोंस ने 168.43 अंक, नैस्डेक ने 47.64 अंक और S&P 500 ने 22.22 अंकों की जोरदार तेजी दर्ज की। उधर, ब्रिटेन ने फुट्जी 100 ने 39.56 अंकों की मजबूती जबकि जर्मनी के डैक्स ने 120.99 अंक और फ्रांस के कैक 40 ने 43.07 अंकों की नरमी दर्ज की।

((अमेरिका में ब्याज बढ़ने का डर, कितना होगा भारत पर असर !
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/10/blog-post_83.html

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)-


एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)



((सोमवार को डाओ जोंस लुढ़का, जर्मनी का डैक्स चढ़ा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/12/blog-post.html

कोई टिप्पणी नहीं