रेल बजट पर सरकार ने लोगों से सुझाव मांगे, 15 जनवरी तक दें सुझाव

रेल मंत्रालय ने रेल बजट 2016-17 को लेकर आम जनता से सुझाव मांगे हैं।http://www.indianrailways.gov.in/railwayboard/. के अंतर्गत रेल मंत्रालय (रेल बोर्ड) की वेबसाइट परसुझावों को डाला जा सकता है। वेबसाइट के अपने होम पेज पर ‘’आगामी रेल बजट 2016-17 को लेकर आमजनों के सुझाव’’ शीर्षक के अंतर्गत सुविधा उपलब्‍ध है।
इन सुझावों को 15 खंडों में दिया गया है जिनमें (ज्‍यादातर उपशीर्षकों के साथ) जिक्र किया गया है जैसे कंप्‍यूटरीकरण, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिफिकेशन ऑफ लाइंस, वित्‍त, फुट ओवर ब्रिजेज, माल ढुलाई (यातायात जरूरतें, बगल वाला रेलपथ, रैक हैंडलिंग सुविधा, बुनियादी ढांचा (माल ढुलाई गलियारा, हाई स्‍पीड कॉरीडोर्स, बंदर गाह और खान कनेक्टिविटी, सार्वजनिक – निजी भागीदारी पहल), उन्‍नयन विचार, भूमि (भूमि के वाणिज्यिक इस्‍तेमाल, स्‍टेशन विकास), रेलवे लाइंस (नई लाइनें, गेज में बदलाव, डबलिंग), रोड ओवर/अंडर ब्रिज, अपराध रोकथाम पर सुझाव, रेलगाडि़यों के सुरक्षित परिचालन संबंधी सुझाव/आपदा प्रबंधन, पर्यटन संबंधी, रेलगाडि़यों (नई रेलगाडि़यों, रेलगाडि़यों के विस्‍तार, रेलगाडि़यों के फेरे बढ़ाना, रेलगाडि़यों की आवाजाही, पर्यटन रेलगाडि़यां, पैंट्री कार और खानपान)।
सुझाव जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2016 है।

कोई टिप्पणी नहीं