नवंबर में लगातार 12वें महीने गिरा एक्सपोर्ट, व्यापार घाटे में कमी

देश का एक्सपोर्ट नवंबर में लगातार 12 वें महीने गिरा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल नवंबर के मुकाबले इस साल नवंबर में डॉलर टर्म में एक्सपोर्ट में 24.43% जबकि रुपए टर्म में 19.03% की गिरावट आई है। इस दौरान इंपोर्ट में भी गिरावट आई है।

एक्सपोर्ट में आखिरी बार बढ़ोतरी ठीक एक साल पहले हुई थी। तब एक्पोर्ट में 7.27% बढ़त दर्ज की गई थी।

इस साल अप्रैल-नवंबर अवधि के दौरान भी एक्सपोर्ट और इंपोर्ट में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले कमी आई है। जानकारों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में स्लोडाउन के अलावा अंतर्राष्ट्रीय कमोडिटी की कीमतों में कमजोरी एक्सपोर्ट को काफी नुकसान पहुंचा रही है।

नवंबर 2015-16 में एक्सपोर्ट,इंपोर्ट और व्यापार घाटा (YoY):


अप्रैल-नवंबर 2015-16 में एक्सपोर्ट-इंपोर्ट-व्यापार घाटा (YoY): 


अक्टूबर में लगातार 11वें महीने गिरा एक्सपोर्ट, व्यापार घाटे में कमी
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/11_17.html

कोई टिप्पणी नहीं