सितंबर तिमाही के GDP आंकड़े आज, क्या कहता है अनुमान

आज सरकार इस साल की सितंबर तिमाही के GDP (सकल घरेलू उत्पाद) के आंकड़े जारी करेगी। रायटर्स के पोल के मुताबिक, देश की इकोनॉमिक ग्रोथ इस तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 7.3% रहने की उम्मीद है। इस साल की जून तिमाही में देश ने 7% की दर से आर्थिक विकास किया था।

((हमारे आपके लिए GDP के मायने 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/gdp_31.html



((देश के विकास की रफ्तार धीमी पड़ी, अप्रैल-जून तिमाही में GDP@7.00%
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/gdp700.html

रायटर्स ने 45 अर्थशास्त्रियों से राय मांगी थी, जिसमें सभी ने सितंबर तिमाही में 6.9-7.6% विकास दर की उम्मीद जताई है। अगर इसका औसत निकाला जाए, तो ये 7.3 % होता है। सरकार को इस वित्त वर्ष में 8-8.5% विकास दर हासिल करने का अनुमान है, जो कि आसान नहीं दिख रहा है।

सितंबर की पॉलिसी बैठक में रिजर्व बैंक ने इस साल के लिए GDP ग्रोथ अनुमान घटाकर 7.4% कर दिया था। बावजूद इसके भारत दुनिया की सबसे तेज गति वाली इकोनॉमी बनी रहेगी।

सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ (%) 
-अमेरिका: 2.1
-चीन: 6.9
-जापान:(-0.8)


((चीन को लेकर चिंता बढ़ी, सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ 7% से नीचे आई 
2009 की मार्च तिमाही के बाद सबसे कमजोर तिमाही
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/gdp-7.html

((अमेरिका: सितंबर तिमाही की संशोधित GDP@2.1% 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/gdp21.html

((जापान में मंदी की वापसी, सितंबर तिमाही की जीडीपी ग्रोथ घटकर 0.8%
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/08.html

कोई टिप्पणी नहीं