सितंबर तिमाही में GDP ग्रोथ@7.4%

ग्रोथ की रेस में फिर भारत ने चीन को पछाड़ा


भारत ने इस साल की सितंबर तिमाही में 7.4% की दर से विकास किया। statistics and programme implementation ministry  द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्टर में शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस साल की सितंबर तिमाही की GDP (सकल घरेलू उत्पाद) ग्रोथ 7.4% रही, जबकि इस साल की जून तिमाही में ये 7% जबकि पिछले साल की सितंबर तिमाही में 8.4% थी। जानकार इस साल की सितंबर तिमाही में GDP ग्रोथ 7.3-7.6% रहने का अनुमान था।

माना जा रहा है कि सरकार इस वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटा सकती है। सरकार ने 2014-15 के आर्थिक सर्वे में इस वित्त वर्ष में 8.1-8.5% विकास दर हासिल करने का लक्ष्य रखा था। इससे पहले सितंबर की पॉलिसी बैठक में रिजर्व बैंक ने इस साल के लिए GDP ग्रोथ अनुमान घटाकर 7.6% से  7.4% कर दिया था। ग्रोथ अनुमान घटाने के बावजूद इसके भारत दुनिया की सबसे तेज गति वाली इकोनॉमी बनी रहेगी।

सितंबर तिमाही के दौरान सरकारी निवेश तो बढ़े हैं लेकिन लगातार घरेलू मांग में कमी चिंता की बात है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर इस साल की सितंबर तिमाही में 9.3% की दर से विकास किया है, जब इस साल की जून तिमाही में ये दर 7.2% थी।

आंकड़ों के मुताबिक, इस वित्त साल की शुरुआती छह महीने अप्रैल-अक्टूबर के दौरान जीडीपी ग्रोथ 7.2%  रही।

अलग-अलग सेक्टर की जीडीपी ग्रोथ (%) 
सेक्टर                                                     Q2,16              Q1, 16
प्राइवेट फाइनल कंजम्शन एक्सपेंडिचर      6.8                    7.3
(इसका मतलब घरेलू खर्च कम हुए हैं।)
------------------------------------------------------------------------------
फाइनेंशियल, इंश्योरेंस, रियल इस्टेट,        9.7                     8.9
प्रोफेशनल सर्विसेस
---------------------------------------------------------------------------------
एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री, मछलीपालन           2.2                      1.9

भारत इस साल की सितंबर तिमाही में ग्रोथ के मामले में अमेरिका, चीन और जापान को भी पीछे छोड़ दिया है।

सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ (%) 
-भारत: 7.4%
-अमेरिका: 2.1
-चीन: 6.9
-जापान:(-0.8)

((सितंबर तिमाही के GDP आंकड़े आज, क्या कहता है अनुमान 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/gdp_30.html

((हमारे आपके लिए GDP के मायने 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/gdp_31.html

((देश के विकास की रफ्तार धीमी पड़ी, अप्रैल-जून तिमाही में GDP@7.00%
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/gdp700.html

((चीन को लेकर चिंता बढ़ी, सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ 7% से नीचे आई 
2009 की मार्च तिमाही के बाद सबसे कमजोर तिमाही
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/gdp-7.html

((अमेरिका: सितंबर तिमाही की संशोधित GDP@2.1% 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/gdp21.html

((जापान में मंदी की वापसी, सितंबर तिमाही की जीडीपी ग्रोथ घटकर 0.8%
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/08.html

कोई टिप्पणी नहीं