BPCL ने इस साल की सितंबर तिमाही में 1,018 करोड़ रुपए के मुनाफे की जानकारी दी है, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 464 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। हालांकि, इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 25% घटकर 46,423 करोड़ रुपए पर आ गया।
कंपनी का जीआरएम यानी ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले इस साल सितंबर तिमाही में 2.36 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 6.2 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
बात अगर कंपनी की अन्य आय की करें, तो इस दौरान 172% बढ़कर 225 करोड़ रुपए 686 करोड़ रुपए हो गई।
((HPCL: सितंबर तिमाही में 320.5 करोड़ रुपए का घाटा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/hpcl-3205.html
कंपनी का जीआरएम यानी ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले इस साल सितंबर तिमाही में 2.36 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 6.2 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
बात अगर कंपनी की अन्य आय की करें, तो इस दौरान 172% बढ़कर 225 करोड़ रुपए 686 करोड़ रुपए हो गई।
((HPCL: सितंबर तिमाही में 320.5 करोड़ रुपए का घाटा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/hpcl-3205.html

कोई टिप्पणी नहीं