वडिलाल इंडस्ट्रीज: सितंबर तिमाही का मुनाफा बढ़ा

वडिलाल इंडस्ट्रीज को इस साल की सितंबर तिमाही के दौरान 3.02 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले ज्यादा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 0.28 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की बिक्री 13.21% बढ़कर 91.04 करोड़ से 103.07 करोड़ रुपए हो गई।

((GOCL कॉर्प.: सितंबर तिमाही के मुनाफे में कमी
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/gocl.html

कोई टिप्पणी नहीं