अगले हफ्ते बाजार की नजर किन घटनाओं पर रहेगी

30 नवंबर-5 दिसंबर वाले हफ्ते में कई महत्वपूर्ण घटनाओं पर बाजार की नजर रहेगी। उनमें से कुछ घटनाओं पर एक नजर...
-30 नवंबर: भारत के इस साल की सितंबर तिमाही के  GDP आंकड़ों का एलान
-1 दिसंबर- रिजर्व बैंक की द्विमासिक बैठक, ब्याज दर में एक और कटौती का इंतजार
-संसद का शीतकालीन सत्र जारी, GST समेत तमाम आर्थिक सुधार बिल पर नजर
-4 दिसंबर: अमेरिका में नवंबर की रोजगार रिपोर्ट जारी होगी, फेडरल रिजर्व की
15,16 दिसंबर को होने वाली बैठक के फैसले पर इस रिपोर्ट का असर होगा
-सोमवार को IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) चीन की करेंसी युआन को रिजर्व करेंसी
का रुतबा दे सकता है। इस फैसले से युआन  IMF के स्पेशल ड्राइंग राइट्स बास्केट
(SDRB) में शामिल हो जाएगी, जिससे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में चीन और उसकी करेंसी
की अहमियत बढ़ेगी।
-गुरुवार को यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) की बैठक, जिसमें ईजिंग प्रोग्राम को विस्तार
करने की उम्मीद
-फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जैनेट येलेन का दो भाषण, जिससे 15, 16 दिसंबर को फेडर
की होने वाली बैठक में क्या फैसले लिए जा सकते हैं, इस बारे में संकेत मिलने की संभावना
-शुक्रवार को ओपेक (Organization of the Petroleum Exporting Countries) की
वियना में बैठक

कोई टिप्पणी नहीं