गुजरात अपोलो: बायबैक ऑफर सोमवार से

गुजरात अपोलो इंडस्ट्रीज का बायबैक ऑफर सोमवार से शुरू हो रहा है। इसके जरिए कंपनी अधिकतम 15 लाख शेयर वापस लेगी, जिसकी कीमत 150 रुपए प्रति शेयर से अधिक नहीं होगी।

प्रोमोटर्स को छोड़कर सभी इक्विटी स्टॉकहोल्डर्स और लाभलेने वाले मालिक इस बायबैक ऑफर में शामिल हो सकते हैं। बायबैक विंडो अगले साल 27 मई तक खुला रहेगा यानी अगले साल 27 मई तक बायबैक ऑफर चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं