सुवेन लाइफ साइंसेस: सितंबर तिमाही का मुनाफा स्थिर, बिक्री घटी

सुवेन लाइफ साइंसेस का स्टैंडअलोन मुनाफा इस साल की सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर करीब स्थिर रहा है। कंपनी ने पिछले साल की सितंबर तिमाही में 24.83 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन मुनाफा कमाया था जो कि इस साल की सितंबर तिमाही में 24.72 करोड़ रुपए रहा।

कंपनी ने इस दौरान स्टैंडअलोन बिक्री में 16.49% कमी की जानकारी दी है। कंपनी की स्टैंडअलोन बिक्री पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले इस साल की सितंबर तिमाही में 139.83 करोड़ से घटकर 116.76 करोड़ रुपए हो गई।

((GVK पावर & इंफ्रा.: सितंबर तिमाही के घाटे में कमी
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/gvk.html

कोई टिप्पणी नहीं