गुरुवार को यूरोपीय बाजार मजबूत, अमेरिकी बाजार बंद

गुरुवार को यूरोपीय शेयर बाजार में मजबूती रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार बंद रहे। अगले हफ्ते ECB की बैठक से पहले निवेशक ताजा खरीदारी करते देखे गए।

ब्रिटेन के फुट्जी 100 ने 55.49 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 151.23 अंक और फ्रांस के कैक 40 ने 53.03 अंकों की मजबूती दर्ज की।

अगले हफ्ते 4 दिसंबर को अमेरिका में नवंबर की रोजगार रिपोर्ट जारी होगी, जिस पर  फेडरल रिजर्व की 15,16 दिसंबर को होने वाली बैठक में ब्याज बढ़ाने या स्थिर रखने के फैसले के लिए महत्वपूर्ण होगी।

अगले हफ्ते गुरुवार को यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) की बैठक में आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज पर अहम फैसले की उम्मीद है।

((अगले हफ्ते बाजार की नजर किन घटनाओं पर रहेगी 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/blog-post_71.html

((अमेरिका में ब्याज बढ़ने का डर, कितना होगा भारत पर असर !
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/10/blog-post_83.html

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)-


एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)

((बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले, यूरोप में शानदार तेजी 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/blog-post_26.html

((बाजार के लिए 1 और 15,16 दिसं. क्यों है खास 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/1-1516.html

कोई टिप्पणी नहीं