मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी से जहां अमेरिकी शेयर बाजार ज्यादातर तेज रहे, वहीं सीरियाई सीमा पर रुसी युद्धक विमान गिराए जाने की खबर से यूरोपीय शेयर बाजारों में भारी बिकवाली हुई।
अमेरिका का डाओ जोंस 19.51 अंक, जबकि नैस्डेक और S&P 500 मामूली अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। कच्चे तेल में आई तेजी से एनर्जी शेयर 2% तक मजबूत हुए।
उधर, ब्रिटेन के फुट्जी 100 ने 28.26 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 158.32 अंक और फ्रांस के कैक 40 ने 68.84 अंकों की तेज गिरावट दर्ज की।
उधर, अमेरिकी की सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ के संशोधित आंकड़े जारी किए गए हैं। संशोधित आंकड़ों के मुकाबले अमेरिका ने सालाना आधार पर इस साल की सितंबर तिमाही में 2.1 % की दर से विकास किया है जबकि मूल दर 1.5% थी। हालांकि इस इस साल की जून तिमाही के मुकाबले ये कम है। इस साल की जून तिमाही में अमेरिका ने 3.99% की दर से विकास किया था।
((हमारे आपके लिए GDP के मायने
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/gdp_31.html
-चीन:इस साल की सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ 6.9% (YoY),
अनुमान 6.8% था, जून तिमाही में 7% थी
-जापान: सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ (-)0.8% (Y-o-Y)
अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)-
((अमेरिका में ब्याज बढ़ने का डर, कितना होगा भारत पर असर !
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/10/blog-post_83.html
एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)
((डाओ जोंस सोमवार को 31 अंक गिरा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/31.html
((बाजार के लिए 1 और 15,16 दिसं. क्यों है खास
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/1-1516.html
अमेरिका का डाओ जोंस 19.51 अंक, जबकि नैस्डेक और S&P 500 मामूली अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। कच्चे तेल में आई तेजी से एनर्जी शेयर 2% तक मजबूत हुए।
उधर, ब्रिटेन के फुट्जी 100 ने 28.26 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 158.32 अंक और फ्रांस के कैक 40 ने 68.84 अंकों की तेज गिरावट दर्ज की।
उधर, अमेरिकी की सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ के संशोधित आंकड़े जारी किए गए हैं। संशोधित आंकड़ों के मुकाबले अमेरिका ने सालाना आधार पर इस साल की सितंबर तिमाही में 2.1 % की दर से विकास किया है जबकि मूल दर 1.5% थी। हालांकि इस इस साल की जून तिमाही के मुकाबले ये कम है। इस साल की जून तिमाही में अमेरिका ने 3.99% की दर से विकास किया था।
((हमारे आपके लिए GDP के मायने
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/gdp_31.html
अनुमान 6.8% था, जून तिमाही में 7% थी
-जापान: सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ (-)0.8% (Y-o-Y)
अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)-
((अमेरिका में ब्याज बढ़ने का डर, कितना होगा भारत पर असर !
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/10/blog-post_83.html
एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)
((डाओ जोंस सोमवार को 31 अंक गिरा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/31.html
((बाजार के लिए 1 और 15,16 दिसं. क्यों है खास
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/1-1516.html
कोई टिप्पणी नहीं