रेडिको खेतान: सितंबर तिमाही में शुद्ध आमदनी बढ़ी, बिक्री घटी

रेडिको खेतान ने इस साल की सितंबर तिमाही में 18.6 करोड़ रुपए की शुद्ध आमदनी की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 25% अधिक है।

हालांकि, इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री में कमी आई है जो कि 6.6% घटकर 432.5 करोड़ रुपए हो गई।

कंपनी के खास बात ये है कि इस साल की पहली छमाही में 44.2 करोड़ रुपए का कर्ज कम करने में कामयाब रही।

((स्पाइसजेट: सितंबर तिमाही में 24 करोड़ रु.का मुनाफा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/24.html

कोई टिप्पणी नहीं