सितंबर में कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ 3.2% रही, 4 महीने में सबसे अधिक

इस साल सितंबर में देश के औद्योगिक उत्पादन में 38% योगदान देने वाली 8 कोर इंडस्ट्री कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट, फर्टिलाइजर्स, स्टील, सीमेंट और बिजली के विकास दर में इससे पिछले महीने के मुकाबले तेजी आई है। इस तेजी की वजह रही फर्टिलाइजर और बिजली के उत्पादन में हुई जोरदार बढ़ोतरी।
वाणिज्य और इंडस्ट्री मंत्रालय के मुताबिक, इस साल अगस्त में 8 कोर इंडस्ट्री की विकास दर 2.6% थी, जो सितंबर में बढ़कर 3.2 % हो गई। पिछले साल सितंबर में ये दर 2.6% थी।
सितंबर में 8 कोर इंडस्ट्री का प्रदर्शन
इंडस्ट्री
सितंबर, 2014 के मुकाबले सितंबर, 2015 में बदलाव (%)
अप्रैल-सितंबर 2014-15 के मुकाबले अप्रैल-सितंबर 2015-16 में बदलाव (%)
वेटेज (%)
कोयला
1.9
4.2
4.38
कच्चा तेल
-0.1
0.4
5.22
प्राकृतिक गैस
0.9
-2.1
1.71
रिफाइनरी प्रोडक्ट
0.5
3.6
5.94
फर्टिलाइजर
18.1
8.0
1.25
स्टील
-2.5
-0.4
6.68
सीमेंट
-1.5
1.3
2.41
बिजली
10.8
4.1
10.32
कुल
3.2
2.3
38
कोर इंडस्ट्री का प्रदर्शन (%)

महीना
ग्रोथ (%)
सितं.-14
2.6
अक्टू.-14
6.3
नवं.-14
6.7
दिसं.-14
2.4
जनवरी-15
1.8
फरवरी-15
1.4
मार्च-15
-0.1
अप्रैल-15
-0.4
मई-15
4.4
जून-15
3.0
जुलाई-15
1.1
अगस्त-15
2.6
सितंबर-15
3.2

((अगस्त में कोर इंडस्ट्रीज का उत्पादन 2.6% बढ़ा

http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/26.html

कोई टिप्पणी नहीं