नेशनल फर्टिलाइजर्स: सितंबर तिमाही का मुनाफा 12% गिरा

सरकारी कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स ने इस साल की सितंबर तिमाही के मुनाफे में सालाना आधार पर 12% गिरावट की जानकारी दी है।

कंपनी को पिछले साल की सितंबर तिमाही में 61.75 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था जो कि इस साल की सितंबर तिमाही में घटकर 54.19 करोड़ रुपए हो गया। इस दौरान कंपनी की ऑपरेशंस से कुल आमदनी में भी कमी आई है जो कि 2,323.63 करोड़ रुपए से 2,255.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

कंपनी हर साल 35.68 लाख टन यूरिया का उत्पादन करती है जो कि यूरिया के सबसे बड़ी उत्पादक इफको के बाद दूसरे नंबर पर है।

((सुवेन लाइफ साइंसेस: सितंबर तिमाही का मुनाफा स्थिर, बिक्री घटी 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/blog-post_40.html

कोई टिप्पणी नहीं