PNB:महिलाओं को सस्ता कार लोन देगा

PNB यानी पंजाब नेशनल बैंक ने महिलाओं के लिए कार लोन की दरों में कटौती कर दी है। बैंक अब महिला ग्राहकों को 9.85% के मुकाबले 9.75% की दर से कार लोन देगा। यही नहीं पंजाब नेशनल बैंक महिलाओं को होम लोन 30 साल के लिए 9.60% सालाना ब्याज पर देगा।

PNB ने हाल ही में बेस रेट घटाकर 9.60% कर दिया है जो कि एक अक्टूबर से लागू हुआ है। बेस रेट वह सबसे कम रेट है जिससे कम में बैंक कर्ज नहीं दे सकते हैं।

((क्या होम लोन ट्रांसफर करने का सही वक्त है...
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/blog-post_46.html

((अब बैंक कर्ज सस्ता करने में मनमानी नहीं कर सकेंगे !
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/blog-post_11.html

कोई टिप्पणी नहीं