अप्रैल-सितंबर में इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बजट अनुमान का 50% पूरा

सुस्त इकोनॉमी के बीच घरेलू इनडायरेक्ट टैक्स (अप्रत्यक्ष कर) कलेक्शन (संग्रह) के मोर्चे पर अच्छी खबर है। वित्त मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल सितंबर और अप्रैलसितंबर अवधि में सालाना आधार पर इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस साल सितंबर में इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 32.6% जबकि अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान 35.8% की बढ़ा है।


केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर, 2015 के दौरान अप्रत्यक्ष कर राजस्व (अस्थायी) संग्रह सितंबर 2014 के 46,224 करोड़ रुपए से बढ़कर 61,284 करोड़ रुपए हुआ यानी सितंबर 2015 के दौरान पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 32.6 % की बढ़ोतरी।

अगर 2015-16 की अप्रैल-सितंबर अवधि के इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन की बात करें तो ये आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 35.8% बढ़कर 2,38,901 लाख करोड़ से 3,24,473 करोड़ रुपए हो गया, जो कि इस साल के बजट अनुमान का 50.2% है। सरकार ने इस साल बजट अनुमान (बीई) में 6,462,67 करोड़ रुपए का इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य रखा है।

सितंबर 2015 के दौरान केंद्रीय आबकारी (एक्साइज) संग्रह सितंबर 2014 के 13,356 करोड़ रुपए से बढ़कर 22,489 करोड़ रुपए और इस प्रकार इसमें 68.4 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह वर्ष 2015-16 के बीई (बजट अनुमान) के लिए निर्धारित लक्ष्‍य के 55% की प्राप्ति है।

सितंबर 2015 के दौरान सेवाकर संग्रह सितंबर 2014 के 15,158 करोड़ रुपए से बढ़कर 20,483 करोड़ रुपए हो गया। इस प्रकार इसमें 35.1 % की बढ़त हुई । यह वर्ष 2015-16 के बीई के लिए निर्धारित लक्ष्‍य के 45.5% की प्राप्ति है।

सितंबर 2015 के दौरान सीमा शुल्‍क ( कस्टम्स ड्यूटी) संग्रह सितंबर 2014 के 17,710 करोड़ रुपए से बढ़कर 18,312 करोड़ रुपए हो गया। इस प्रकार इसमें 3.4 % की बढ़त दर्ज की गई। यह वर्ष 2015-16 के बीई के लिए निर्धारित लक्ष्‍य के 49.7 % की प्राप्ति है।

सितंबर, अप्रैल-सितंबर 2015 के दौरान अप्रत्यक्ष कर राजस्व (अस्थायी) संग्रह का विवरण, पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में वृद्धि दर सहित इस प्रकार हैः

सितंबर और अप्रैल-सितंबर 2015-16 के टैक्स कलेक्शन के आंकड़े (रुपए करोड़ में)


कर स्रोत

सितंबर
अप्रैल-सितंबर तक
बीई का
हासिल %

बी.
2015-16
2014-15
2015-16
% बढ़त
2014-15
2015-16
% बढ़त

सीमा शुल्‍क

208336


17710

18312

3.4

88031

103450

17.5

49.7
सेंट्रल एक्साइज

228157


13356

22489

68.4

74019
125530

69.6

55.0
सेवा कर

209774


15158

20483

35.1

76851

95493

24.3

45.5

कुल

646267


46224

61284

32.6

238901

324473

35.8

50.2

((अगस्त में इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 36.7% बढ़ा
((जुलाई में इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 39% बढ़ा, सरकार खुश




कोई टिप्पणी नहीं