इंफोसिस: सितंबर तिमाही का मुनाफा बढ़ा, डिविडेंड की घोषणा

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने इस साल की सितंबर तिमाही के नतीजे की घोषणा कर दी है। कंपनी ने तिमाही आधार पर मुनाफे में 12% बढ़ोतरी की जानकारी दी है। इस मौके पर कंपनी ने 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की भी घोषणा की है।

कंपनी को सितंबर तिमाही में 3,398 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है जबकि जून तिमाही में कंपनी को 3030 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले 9.75% की बढ़ोतरी हुई है।

इस दौरान कंपनी ने रुपए टर्म में 15,635 करोड़ रुपए के रेवेन्यू की जानकारी दी है। इंफोसिस ने इस वित्त वर्ष के लिए रुपए टर्म में 10-12% का, जबकि डॉलर टर्म में 6.4-8.4% का रेवेन्यू गाइडेंस दिया है।

इस साल की जून तिमाही में कंपनी ने तिमाही आधार पर 3030 करोड़ रुपए के कंसोलिडेटेड प्रॉफिट की घोषणा की थी जो कि मार्च तिमाही के 3,098 करोड़ रुपए कंसोलिडेटेड प्रॉफिट से 2.19% कम थी। वहीं कंपनी ने जून तिमाही में 14,354 करोड़ रुपए की नेट बिक्री की जानकारी दी थी जो कि मार्च तिमाही के मुकाबले 7.03% कम
थी।

((इंफोसिस के कैसे रहेंगे ...प्रॉफिट, रेवेन्यू बढ़ने के अनुमान 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/10/blog-post_88.html

((इंडसइंड बैंक: सितंबर तिमाही में मुनाफा बढ़ा, NPA घटा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/npa.html



कोई टिप्पणी नहीं