खरीफ फसलों की बुआई 1037 लाख हेक्टेयर के पार

इस साल 9 अक्टूबर तक देश में खरीफ फसलों का रकबा 1037 लाख हेक्टेयर के पार चला गया। हालांकि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले इस साल कपास, जूट और मेस्ता के अलावा धान के रकबे में भी कमी आई है।

कृषि मंत्रालय के मुताबिक, खरीफ फसलों की बुआई 9 अक्टूबर तक 1037.15 लाख हेक्टेयर तक पहुंच चुकी है जबकि पिछले साल की इस अवधि तक 1020.48 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी।

9 अक्टूबर तक देशभर में धान की बुआई/रोपण 377.23 लाख हेक्‍टेयर में, दलहन की बुआई 115.44 लाख हेक्‍टेयर में, मोटे अनाजों की बुआई 185.83 लाख हेक्‍टेयर में, तिलहन की बुआई 185.12 लाख हेक्‍टेयर में और कपास की बुआई 116.90 लाख  हेक्‍टेयर में हुई है।
     
अब तक हुई बुआई की डीटेल्स :

((एक अक्टूबर तक खरीफ फसलों की बुआई की स्थिति:  
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/6.html

((24 सितंबर तक खरीफ फसलों की बुआई की स्थिति
((दलहन, तिलहन, गन्ने की बुआई औसत रकबा से अधिक 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/1026.html

((18 सितंबर तक खरीफ फसलों की बुआई की स्थिति: 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/1022.html

((11 सितंबर तक खरीफ फसलों की बुआई की स्थिति: 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/1012.html

((4 सितंबर तक खरीफ फसलों की बुआई की स्थिति: 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/11-13.html

कोई टिप्पणी नहीं