NSE-स्टॉक एक्सचेंज ऑफ मॉरिशस में करार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया यानी एनएसई और स्टॉक एक्सचेंज ऑफ मॉरिशस यानी एसईएम के बीच रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए करार हुआ है। इस करार के तहत दोनों स्टॉक एक्सचेंज अपनी जानकारियों को आदान-प्रदान करने और अपनी-अपनी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए सिस्टम का विकास करेंगे।

इस करार के तहत दोनों स्टॉक एक्सचेंज स्टॉक मार्केट के संबंध में शिक्षा, प्रशिक्षण और जानकारी के क्षेत्र में सहयोग करेंगे। इसके अलावा, प्रोडक्ट का विकास करेंगे। साथ ही निगरानी और जांच के क्षेत्र में अपनी क्षमता बढ़ाने पर काम करेंगे।

इस करार पर NSE की मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव  चित्रा रामकृष्णन ने कहा कि मॉरिशस भारत का एक प्रमुख ट्रेड पार्टनर है। मॉरिशस के फाइनेंशियल मार्केट को मजबूत बनाने के लिए स्टॉक मार्केट ऑफ मॉरिशस के साथ करार कर हम खुश हैं। इस तरह के कदमों से दोनों देशों और वहां के लोगों को आर्थिक फायदा मिलेगा।

उम्मीद की जा रही है कि इस करार के बाद मॉरिशस के स्टॉक एक्सचेंज में मध्यम अवधि में कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं