FMC का SEBI में विलय सोमवार को

सोमवार यानी 28 सितंबर को मार्केट रेगुलेटर सेबी में कमोडिटीज डेरिवेटिव्ज रेगुलेटर FMC यानी फॉरवर्ड मार्केट कमीशन का विलय हो जाएगा। यानी अब कमोडिटी डेरिवेटिव्ज मार्केट का भी नियमन सेबी ही करेगी। इसके अलावा वायदा अनुबंध नियमन अधिनियम भी निरस्त हो जाएगा।

वित्त मंत्री ने इस साल आम बजट के दौरान एफएमसी का सेबी में विलय की घोषणा की थी।

((28 सितंबर से SEBI-FMC विलय पर अधिसूचना जारी 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/28-sebi-fmc.html

((सेबी-एफएमसी विलय 28 सितंबर से लागू
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/28_25.html

((सेबी की बोर्ड बैठक, FMC के विलय पर चर्चा मुमकिन 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/fmc.html

कोई टिप्पणी नहीं