सोमवार को डाओ जोंस गिरकर बंद

सोमवार को अमेरिकी और यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार के लिए पिछले साल का सबसे खराब अगस्त साबित हुआ।  साथ बंद हुए। डाओ जोंस ने 115 अंक फिसला जबकि  नैस्डैक 52 अंकों की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार )-

एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार)
-भारत का पहली तिमाही में GDP ग्रोथ @7%
-भारत की 8 कोर इंडस्ट्री की पहली तिमाही की ग्रोथ@1.1%
-भारत का फिस्कल डेफिसिट पहली तिमाही में कुल सालाना लक्ष्य का 69% पूरा
-HDFC बैंक ने बेस रेट 0.35% घटाकर  9.35% किया, फिलहाल सबसे सस्ता
कर्ज देने वाला बैंक
-एक्सिस बैंक ने एफडी रेट 0.20-0.50  % घटाया





कोई टिप्पणी नहीं