SBI: जून तिमाही का मुनाफा बढ़ा, एनपीए घटा ( YoY)

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस साल की जून तिमाही में 3,692 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 10% ज्यादा है। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक ने 3,349 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

तिमाही आधार पर फंसे कर्ज की प्रोविजनिंग में कमी और नॉन इंटरेस्ट इनकम में बढ़ोतरी को मुनाफे में इस बढ़ोतरी का कारण माना जा रहा है। पिछली तिमाही में 6,593 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया गया था जो कि इस तिमाही में कम होकर 4,000 करोड़ रुपए हो गया।

बात अगर एनपीए की करें तो तिमाही आधार पर इसमें बढ़ोतरी हुई है जबकि सालाना आधार पर इसमें कमी आई है। इस साल जून तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 4.29% रहा, जो कि इससे पिछले तिमाही में 4.25%  था, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ये 4.9% था।  वहीं तिमाही आधार पर इस साल जून तिमाही में नेट एनपीए 2.12%  से बढ़कर 2.24% हो गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ये 2.66% था।

इस दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (इंटरेस्ट इनकम-इंटरेस्ट खर्च) सालाना आधार पर 3.6% बढ़कर 13,252 करोड़ से 13,732 करोड़ रुपए हो गया। वहीं इस दौरान नॉन इंटरेस्ट इनकम 19%  बढ़कर 4,252  करोड़ से 5,088 करोड़ रुपए हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं