स्वतंत्रता दिवस के मौके पर OBC का तोहफा

सरकारी बैंक ओबीसी यानी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने लोन ग्राहकों को स्वतंत्रता दिवस पर सस्ते ब्याज का तोहफा दिया है। बैंक ने मिनिमम लेंडिंग रेट यानी बेस रेट में 0.1% की कमी कर दी है। नई दरें 17 अगस्त से लागू होंगी।  बैंक अब कर्ज पर सालाना न्यूनतम 10% के मुकाबले 9.90 % ब्याज वसूलेगा।

बैंक के इस फैसले से कर्जदारों पर से ईएमआई का बोझ कुछ कम होगा। 4 अगस्त की पॉलिसी बैठक में रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि इस साल अब तक रिजर्व बैंक ब्याज दर में 0.75% की कटौती कर चुका है, लेकिन बैंकों ने अब तक इसका पूरा फायदा ग्राहकों को नहीं दिया है। बैंक अब तक महज
0.30 % की ही कटौती कर पाए हैं।

अगली पॉलिसी बैठक से पहले घटेगा ब्याज !
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/blog-post_75.html

और किन बैंकों ने सस्ते किए हैं कर्ज, पढ़ें 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/07/blog-post_64.html

कोई टिप्पणी नहीं