इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इस साल की जून तिमाही में 6,436 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले करीब ढ़ाई गुना है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 2,522 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कच्चे तेल की कीमत में कमी से हुए इंवेंटरी फायदे और ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) बढ़ने से कंपनी के मुनाफे में शानदार उछाल आया है।
इस दौरान कंपनी का GRM $2.25/बैरल से बढ़कर $10.77 प्रति बैरल हो गया।
इस दौरान कंपनी का GRM $2.25/बैरल से बढ़कर $10.77 प्रति बैरल हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं