IOC: OFS पूरा भरा; सरकार को मिले 9,300 करोड़ रुपए

सोमवार को बाजार में भारी बिकवाली के बीच इंडियन ऑयल का ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल पूरा भर गया। इससे सरकार को 9300 करोड़ रुपए मिले।

सरकार इंडियन ऑयल में विनिवेश के लिए 387 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस से ओएफएस लाई थी। ओएफएस के दौरान 28.74 करोड़ शेयर के लिए बोलियां मिलीं, जो कि ओएफएस के लिए कुल जारी शेयर
24.28 करोड़ के मुकाबले 1.18% अधिक है।



IOC: OFS सोमवार को खुलेगा, फ्लोर प्राइस तय 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/ioc-ofs.html

कोई टिप्पणी नहीं