ICICI बैंक: होम लोन की नई स्कीम लॉन्च, क्या है खास बातें

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने होम लोन को और आकर्षक बनाने के लिए चार शहरों के लिए पहली बार मॉर्गेज गारंटी वाली होम लोन स्कीम लॉन्च की है।

इसके तहत ग्राहकों को अपेक्षाकृत अधिक लोन के साथ-साथ लोन चुकाने के लिए अधिक समय भी मिल सकता है।

मॉर्गेज गारंटी वाली होम लोन स्कीम की खासियत:
-ग्राहक को अपेक्षाकृत अधिक रकम का होम लोन मिलेगा
-लोन चुकाने के लिए और अधिक समय भी मिलेगा
-इस प्रोडक्ट से कस्टमर्स को लोन अमाउंट 4-20% और
रीपेमेंट अवधि 7 साल तक बढ़ाने में मदद
-इस योजना में ग्राहक को शुरू में एकमुश्त मॉर्गेज गारंटी
शुल्क का भुगतान करना होगा।
-शुल्क की यह रकम कुल लोन का 1-2% तक हो सकती है
-इस लोन प्रोडक्ट को मध्य आयु वालों और स्व रोजगार में
लगे व्यक्तियों के लिए खास तौर पर उतारा गया है।
-इसके तहत अधिकतम 75 लाख रुपए लोन लेने की सुविधा
-फिलहाल इस स्कीम के तहत चार शहरों ग्रेटर मुंबई, नेशनल
कैपिटल रिजन (एनसीआर दिल्ली), बेंगेलुरू और सूरत के लोगों
के लिए है
-अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में ऐसी लोन स्कीमें खासी प्रचलित

किसने क्या कहा:
ICICI बैंक की MD&CEO चंदा कोचर ने कहा कि मॉर्गेज गारंटी पर आधारित इस योजना में ग्राहकों को 20 % तक अधिक कर्ज मिल सकेगा। लोन चुकाने के लिए 7 साल तक का अतिरिक्त समय भी मिल सकता है।

हालांकि इसके लिए अतिरिक्त फीस चुकानी होगी। बैंक के कार्यकारी निदेशक राजीव सब्बरवाल ने कहा कि यह शुल्क कस्टमर की उम्र, रीपेमेंट अवधि में विस्तार, उनकी आमदनी के तरीके चाहे वह वेतनभोगी हो या
सेल्फ-इंप्लॉयड हो, और  कीमत की तुलना में लोन के अनुपात पर निर्भर करेगा। यह फीस कुल लोन की तुलना में 1-2% होगी।

ICICI बैंक ब्याज दरों में रिजर्व बैंक द्वारा की गई कटौती के मुकाबले अपने होम लोन ब्याज में कटौती तो नहीं कर रहा है लेकिन लेकिन लगातार  होम लोन सेगमेंट को आकर्षक बनाने की कोशिश कर रहा है। अभी कुछ समय पहले ही उसने ग्रामीण इलाकों के लिए होम लोन स्कीम लॉन्च की थी।

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक का होम लोन का औसत टिकट साइज करीब 35-37 लाख रुपए है और उसे चुकाने की औसत अवधि 12-13 साल है।

ICICI बैंक का हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो हर साल 25-27% की दर से बढ़ रहा है और कुल रिटेल बुक में इसकी हिस्सेदारी 55% है।

(( ICICI बैंक: गांव के लिए 90% तक हाउसिंग लोन की सुविधा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/icici-90.html

कोई टिप्पणी नहीं