आज जून तिमाही के GDP आंकड़े जारी होंगे

आज इस साल की जून तिमाही के GDP यानी सकल घऱेलू उत्पाद का आंकड़े जोरी होंगे। कमजोर मॉनसून और उम्मीद के मुताबिक आर्थिक सुधारों पर सरकार का आगे नहीं बढ़ना जैसे कारणों से इन आंकड़ों पर खास नजर है।

मूडी ने इस साल की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.5%  से घटाकर  7% कर दिया है। हालांकि सरकार को अभी भी  8-10% ग्रोथ की उम्मीद है। रिजर्व बैंक को 7.6% जबकि IMF  को इस साल 7.5 % ग्रोथ का अनुमान है।

दूसरों देशों के अप्रैल-जून तिमाही 2015 के GDP आंकड़े: 
-जापान: (-1.6%) (YoY)
-ऑस्ट्रेलिया: (+2.3%) (YoY)
-चीन: (+7%) (YoY)
-मलेशिया: (+4.9%)YoY)
-इंडोनेशिया: (+4.67%) (YoY)

(( अप्रैल-जून तिमाही के GDP आंकड़े 28 के बदले 31 अगस्त को 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/gdp-28-31.html

((कैसे थे जनवरी-मार्च GDP आंकड़े, जानने के लिए पढ़ें,
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/05/q4-gdp75-2014-15-gdp73.html

कोई टिप्पणी नहीं