आखिरकार EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने शेयर बाजार में एंट्री मार ली। संगठन ने इक्विटी बाजार में पैसा लगाने के लिए इंडेक्स से जुड़ी दो ईटीएफ स्कीम SBI Nifty ETF और SBI Sensex ETF को चुना।
संगठन की योजना इस वित्त वर्ष में शेयर बाजार में 5 हजार करोड़ रुपए निवेश करने की है, जो कि मार्केट के रुख को देखते हुए अलग-अलग चरणों में निवेश किया जाएगा।
अब तक ईपीएफओ के पैसे फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज में निवेश किए जाते थे जिस पर मामूली रिटर्न ही मिल पाता था और कभी-कभी ये महंगाई के असर को कम करने में भी विफल रहता था।
अभी कुल ईपीएफओ रकम का महज 5% ही शेयर बाजार में निवेश किया जाएगा, लेकिन आगे इसकी सीमा 15% भी की जा सकती है। सीमा बढ़ाने के बारे में आगे वित्त वर्ष में विचार किया जाएगा। साथ ही फिलहाल SBI Nifty ETF और SBI Sensex ETF में निवेश किया गया है लेकिन आगे CPSE ETF में भी पैसे लगाए जा सकते हैं।
इस समय ईपीएफओ के पास 8.5 लाख करोड़ रुपए का कोष है।
संगठन की योजना इस वित्त वर्ष में शेयर बाजार में 5 हजार करोड़ रुपए निवेश करने की है, जो कि मार्केट के रुख को देखते हुए अलग-अलग चरणों में निवेश किया जाएगा।
अब तक ईपीएफओ के पैसे फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज में निवेश किए जाते थे जिस पर मामूली रिटर्न ही मिल पाता था और कभी-कभी ये महंगाई के असर को कम करने में भी विफल रहता था।
अभी कुल ईपीएफओ रकम का महज 5% ही शेयर बाजार में निवेश किया जाएगा, लेकिन आगे इसकी सीमा 15% भी की जा सकती है। सीमा बढ़ाने के बारे में आगे वित्त वर्ष में विचार किया जाएगा। साथ ही फिलहाल SBI Nifty ETF और SBI Sensex ETF में निवेश किया गया है लेकिन आगे CPSE ETF में भी पैसे लगाए जा सकते हैं।
इस समय ईपीएफओ के पास 8.5 लाख करोड़ रुपए का कोष है।

कोई टिप्पणी नहीं