जम्मू &कश्मीर बैंक: जून तिमाही में मुनाफा बढ़ा, आमदनी घटी

जम्मू &कश्मीर बैंक ने इस साल की जून तिमाही में 158.76 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 22% अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक ने 130.05 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

हालांकि, बैंक की आमदनी इस दौरान घटकर 1,899 करोड़ रुपए से 1,888.35 करोड़ रुपए हो गई। टैक्स पर अधिक खर्च की वजह से बैंक की आमदनी में कमी आई है। पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले इस साल अप्रैल-जून तिमाही में टैक्स खर्च 70.70 करोड़ रुपए से बढ़कर 86.68 करोड़ रुपए हो गया।

इस दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी में और गिरावट आई। ग्रॉस एनपीए 4.16% से बढ़कर 6.63%, जबकि नेट एनपीए 2.18% से बढ़कर 2.95% हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं