टॉप गियर में पैसेंजर गाड़ियों की जुलाई बिक्री, आगे और मांग बढ़ेगी

पैसेंजर गाड़ियों की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है। पैसेंजर गाड़ी बनाने वाली कंपनियों की इस साल जुलाई बिक्री के आंकड़े तो कम से कम इसी तरह इशारा कर रहे हैं।

देश की सबसे बड़ी पैसेंजर गाड़ी बनाने वाली मारुति सुजुकी ने जुलाई में शानदारी बिक्री दर्ज की है। पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस साल जुलाई में कंपनी की बिक्री में 22.5% का उछाल आया है। इस वित्तीय साल में जुलाई मारुति सुजुकी के लिए तीसरा बेहतरीन महीना साबित हुआ है। इससे पहले कंपनी ने सालाना आधार पर अप्रैल में 27% और मई में 13% की मजबूती दर्ज की थी। जुलाई में नए लॉन्च से भी बिक्री बढ़ाने में मदद मिली है।

इस दौरान दूसरी कंपनियों की बिक्री की बात करें, तो महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की 12.8%, टाटा मोटर्स की 13.3%, ह्यूंडई मोटर की 24.70%, टोयोटा किर्लोस्कर की 1.20%, होंडा की 18.40% और
फॉक्सवैगन की बिक्री 18.40% बढ़ी है। 
पैसेंजर गाड़ियों की जुलाई बिक्री: (हजार यूनिट्स)   
----------------------------
------
कंकंपनी यु.युजयी
जुलाई 2014 में बिक्री
जुलाई 2015 में बिक्री
बदलाव (%)
मारुति सुजुकी
90.09
110.41
22.5
महिंद्रा एंड महिंद्रा
16.57
14.46
12.8
टाटा मोटर्स
9.17
10.39
13.3
ह्यूंडई मोटर
29.28
36.5
24.70
टोयोटा किर्लोस्कर
11.92
12.07
1.20
होंडा
15.71
18.61
18.40
फॉक्सवैगन
3.41
4.03
18.40
कुल
176.14
206.46
17.2

                                                               स्रोत: संबंधित कंपनी
जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में गाड़ियों की मांग और बढ़ने वाली है।

आगे गाड़ियों की मांग और बढ़ने वाली है, क्योंकि
-देश के बड़े हिस्से में अच्छा मॉनसून, ग्रामीण मांग बढ़ने की
संभावना
-पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कमी
-रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कमी
-नई लॉन्चिंग

-त्योहारी सीजन में मांग बढ़ना

कोई टिप्पणी नहीं