Bharat Forge: जून तिमाही का मुनाफा बढ़ा

कल्याणी ग्रुप की ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली फ्लैगशिप कंपनी भारत  फोर्ज को इस साल की जून तिमाही में 195.32 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन मुनाफा हुआ है जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 34.73% ज्यादा है। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 144.97 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 14.44% बढ़कर 964.33 करोड़ रुपए से 1,103.58 करोड़ रुपए हो गई।

1 टिप्पणी