फोर्टिस हेल्थकेयर: जून तिमाही में 87.28 करोड़ रुपए का मुनाफा

हेल्थकेयर चेन फोर्टिस हेल्थकेयर ने इस साल जून तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 90% उछाल की जानकारी दी है। इस साल की जून तिमाही में कंपनी ने 87.28 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 45.80 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। इस दौरान ऑपरेशंस से कंपनी की आमदनी 3% बढ़कर 1,040 करोड़ रुपए हो गई।

कंपनी ने इस दौरान सिंगापुर स्थित रैडलिंक-एशिया प्राइवेट लिमिटेड में अपना निवेश बेचकर 78.44 करोड़ रुपए कमाया, जबकि फोर्टिस हेल्थकेयर सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड में अपना निवेश बेचकर 8.81 करोड़ रुपए कमाया।

कोई टिप्पणी नहीं