जाइडस कैडिला: जून तिमाही का बिक्री 47% बढ़ा, स्टॉक स्पिलिट की मंजूरी

जाइडस कैडिला ने इस साल की जून तिमाही में 353 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 47%  ज्यादा है। पिछले साल की इसी तिमाही में 240 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

इस दौरान कंपनी की आमदनी 22% बढ़ी। पिछले साल जून तिमाही में कंपनी को 2,050 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी जो कि इस साल जून तिमाही में बढ़कर 2,500 करोड़ रुपए हो गई।

कंपनी के बोर्ड ने हरेक 5 रुपए फेसवैल्यू के इक्विटी शेयर के बदले एक रुपए फेसवैल्यू वाले 5 इक्विटी शेयर में स्पिलिट करने की मंजूरी दी।

कोई टिप्पणी नहीं