मैरिको: जून तिमाही का मुनाफा 28% बढ़ा

दिग्गज एफएमसीजी कंपनी मैरिको ने इस साल की जून तिमाही में 237.83 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो कि पिछले साल की इस तिमाही के मुकाबले 28% ज्यादा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 185.27 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

इस दौरान कंपनी की नेट बिक्री 10.01% बढ़कर 1,619.23 करोड़ से 1,781.47 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी का घरेलू कारोबार इस दौरान 12%, जबकि अंतर्राष्ट्रीय करोबार 4% बढ़ा।

कोई टिप्पणी नहीं