गुरुवार, 13 अगस्त 2015

हिन्दुजा ग्लोबल सॉल्युशंस: जून तिमाही में 16 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा

बीपीओ सर्विस देने वाली कंपनी हिन्दुजा ग्लोबल सॉल्युशंस ने इस  साल की जून  तिमाही में 16.16 करोड़ रुपए कंसोलिडेटेड मुनाफे की जानकारी दी है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 32.49 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की बिक्री 666.21 करोड़ रुपए से 738.82 करोड़ रुपए हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें