टाटा ग्लोबल बेवरेजेज: जून तिमाही का मुनाफा 15% गिरा

टाटा ग्लोबल बेवरेजेज ने इस साल की जून तिमाही में 82.31 करोड़ रुपए कंसोलिडेटेड मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 15% कम है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 97.23 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा कमाया था।

इस दौरान कंपनी की नेट बिक्री 6.37% बढ़कर 1,883.95 करोड़ रुपए से 2,003.99 करोड़ रुपए हो गई। सालाना आधार पर इस साल जून तिमाही में कंपनी की चाय से होने वाली कमाई 5.08% बढ़कर 1,524.87 करोड़ और कॉफी से होने वाली कमाई 9.57 % बढ़कर 468.76 करोड़ रुपए हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं