कॉरपोरेशन बैंक ने इस साल की जून तिमाही में 204.26 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले के 11.75% ज्यादा है। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक ने 231.47 करोड़ रुपए कमाया था।
इस दौरान एनपीए के लिए नेट प्रोविजनिंग 29.64% बढ़कर 466.08 करोड़ से 604.23 करोड़ रुपए हो गया। अगर पिछले साल जून तिमाही के मुकाबले इस साल जून तिमाही में बैंक के एनपीए की बात करें, ग्रॉस एनपीए 3.96% से बढ़कर 5.43% और नेट एनपीए 2.71% से बढ़कर 3.55% हो गया।
इस दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (इंटरेस्ट इनकम-इंटरेस्ट खर्च) 944.24 करोड़ रुपए बढ़कर 1,080.72 करोड़ रुपए, जबकि नॉन इंटरेस्ट इनकम 361.60 करोड़ रुपए से 401.83 करोड़ रुपए हो गया।
इस दौरान एनपीए के लिए नेट प्रोविजनिंग 29.64% बढ़कर 466.08 करोड़ से 604.23 करोड़ रुपए हो गया। अगर पिछले साल जून तिमाही के मुकाबले इस साल जून तिमाही में बैंक के एनपीए की बात करें, ग्रॉस एनपीए 3.96% से बढ़कर 5.43% और नेट एनपीए 2.71% से बढ़कर 3.55% हो गया।
इस दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (इंटरेस्ट इनकम-इंटरेस्ट खर्च) 944.24 करोड़ रुपए बढ़कर 1,080.72 करोड़ रुपए, जबकि नॉन इंटरेस्ट इनकम 361.60 करोड़ रुपए से 401.83 करोड़ रुपए हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं