इंफ्रास्ट्रक्शन और कंस्ट्रक्शन कंपनी आईआरबी इंफ्रा को इस साल की जून तिमाही में 166 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 11% अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही
में कंपनी को 150 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।
इस दौरान ऑपरेशन से कंपनी की कुल कमाई भी बढ़ी है। पिछले साल की जून तिमाही तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 1,037 करोड़ थी जो कि इस साल की जून तिमाही में बढ़कर 1,137 करोड़ रुपए, जबकि इस
दौरान EBITDA 10% बढ़कर 589 करोड़ से 656 करोड़ रुपए हो गया।
इस साल जून तिमाही तक कंपनी का ऑर्डर बुक 12,100 करोड़ रुपए का है जिसमें से 10,270 करोड़ रुपए का ऑर्डर तीन से चार साल में पूरे करने हैं।
में कंपनी को 150 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।
इस दौरान ऑपरेशन से कंपनी की कुल कमाई भी बढ़ी है। पिछले साल की जून तिमाही तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 1,037 करोड़ थी जो कि इस साल की जून तिमाही में बढ़कर 1,137 करोड़ रुपए, जबकि इस
दौरान EBITDA 10% बढ़कर 589 करोड़ से 656 करोड़ रुपए हो गया।
इस साल जून तिमाही तक कंपनी का ऑर्डर बुक 12,100 करोड़ रुपए का है जिसमें से 10,270 करोड़ रुपए का ऑर्डर तीन से चार साल में पूरे करने हैं।
कोई टिप्पणी नहीं