यस बैंक: Q1 का मुनाफा करीब 28% बढ़ा

प्राइवेट बैंक यस बैंक ने इस साल की पहली तिमाही में मुनाफे में करीब 28% बढ़ोतरी की जानकारी दी है। बैंक ने इस साल की पहली तिमाही में 551.2 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 431.6 करोड़ रुपए था।

बैंक ने नेट इंटरेस्ट इनकम (इंटरेस्ट इनकम-इंटरेस्ट खर्च) में शानदार बढ़ोतरी को इसकी वजह बताया है। पिछले साल जून तिमाही के मुकाबले इस साल जून तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 42.2% बढ़कर 1059.8 करोड़ रुपए हो गया। इस दौरान कुल नॉन टैक्स प्रोविजन 23.7 करोड़ से बढ़कर 98 करोड़ रुपए हो गया।

राणा कपूर, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO, यस बैंक, "यस बैंक ऑपरेशन के 12 वें साल में प्रवेश कर गया है और इसने एक और तिमाही में संतोषजनक प्रदर्शन किया है जो कि उसकी मजबूत लोन ग्रोथ, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) के विस्तार और एसेट क्वालिटी के लगातार लचीलापन में दिखता है।

एनपीए को लेकर बैंक की चिंता बनी हुई है। पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले इस साल जून तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.33%  से 0.46%, जबकि नेट एनपीए 0.07% से 0.13% हो गया। पिछले साल की आखिरी तिमाही यानी मार्च तिमाही में ग्रॉस एनपीए  0.41% और नेट एनपीए 0.12% था।

कोई टिप्पणी नहीं