सहारा म्युचुअल फंड के निवेशकों के लिए जरूरी खबर

अगर आप सहारा म्युचुअल फंड के निवेशक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इस फंड हाउस का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है।

सहारा म्युचुअल फंड पर कार्रवाई:
-सेबी का कहना है कि सहारा समूह अब इस तरह का बिजनेस चलाने के लायक (फिट एंड प्रॉपर)
नहीं है।
-सेबी ने सहारा म्युचुअल फंड के ऑपरेशंस दूसरे फंड हाउस को ट्रांसफर करने का आदेश दिया है।
-इससे पहले नियामक समूह की एक फर्म का पोर्टफोलियो मैनेजमेंट लाइसेंस भी निरस्त कर चुका है।
-सेबी ने सहारा म्युचुअल फंड का रजिस्ट्रेशन  मंगलवार (28 जुलाई) को एक्सपायर होने के बाद लाइसेंस रद्द करने को कहा है।
-सेबी ने सहारा म्युचुअल फंड और सहारा असेट मैनेजमेंट कंपनी को तुरंत प्रभाव से मौजूदा या नए निवेशकों से किसी भी तरह की सब्सक्रिप्शन राशि लेना बंद करने का आदेश दिया है
- सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉरपोरेशन के कामकाज सेबी से अनुमोदित नए स्पांसर और असेट मैनेजमेंट कंपनी को ट्रांसफर करने का आदेश
- अगर सहारा म्युचुअल फंड पांच महीने के भीतर आदेश का पालन करने में विफल रहता है तो उसे
निवेशकों की सारी यूनिटें रिडीम करके उनके पैसे अगले तीस दिनों में लौटाने होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं