Axis Bank:Q1 का मुनाफा 18.7% बढ़ा, साथ ही NPA भी बढ़ा

प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक ने इस साल की जून तिमाही के नतीजे की घोषणा कर दी है। बैंक ने सालाना आधार पर मुनाफे में करीब 19 % बढ़ोतरी की जानकारी दी है। हालांकि एनपीए में बढ़ोतरी बैंक के लिए चिंता का विषय है।

बैंक ने बेहतर नेट इंटरेस्ट इनकम (इंटरेस्ट इनकम-इंटरेस्ट खर्च) और अन्य आय के दम पर इस साल 30 जून को समाप्त तिमाही में 1,978 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट आमदनी 23% बढ़कर 3,310 करोड़ से  4,056 करोड़ रुपए, जबकि अन्य आमदनी 36% बढ़कर 1,691करोड़ से  2,298 करोड़ रुपए हो गई। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन इस दौरान 3.81% रही।

बात अगर इस दौरान के ग्रॉस एनपीए की करें तो ये 1.34% से बढ़कर 1.38% हो गया। वहीं  नेट एनपीए 0.44% से बढ़कर 0.48% हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं